पुर उपनगर पुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर माली समाज विकास सेवा संस्थान की बैठक रविवार को पातोला महादेव रोड स्थित टँकी के महादेव जी परिसर में आयोजीत की गई।
समाज के आगामी चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मीडिया प्रभारी राज कुमार गोयल ने बताया कि बैठक संस्थान अध्यक्ष भैरू लाल माली की अध्यक्षता की गई।अध्यक्ष भैरू लाल माली ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि सामूहिक विवाह आयोजन आर्थिक विषमता को कम करने के साथ-साथ सामाजिक एकजुटता को भी मजबूत करते हैं। समाज को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए संस्था द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
इसी प्रयास के तहत सम्मेलन में 51 जोड़ो का लक्ष्य रखा गया है, 15 जोड़ो का पंजीयन अबतक हो चुका है।पंजीयन की आखरी दिनांक 5 फरवरी 2026 रखी गई।उसमें समाज बन्धुओ से अपील है कि समाज हित मे सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु अधिक से अधिक जोड़ों का पंजीयन करावे एवं आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए भी आगे आये। समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भामाषाहो द्वारा तीन बार सहयोग प्रदान कर आयोजन को सफल बनाने पर भी संस्था द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया जाता है।सहयोग के लिए सम्पर्ककरे982910260,9468506470,9785362172,9413757397,6378820200
इस अवसर पर संस्था सरंक्षक कैलाश चन्द्र नॉइवल, उपाध्यक्ष प्रभुलाल ,प्रचार मंत्री भवानीराम ढिबरिया,संस्था सचिव शंकर लाल गोयल,कोषाध्यक्ष रामेश्वर लाल, गोयल,कालूराम,जमनालाल,देवालाल, लालचंद,बंशी लाल,नारायण लाल ,महावीर ,बालू लाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।