नाथद्वारा सराय से चेटीचंड पर्व पर सकल सिंधी समाज की ओर से निकाली शोभायात्रा

By :  vijay
Update: 2025-03-30 16:54 GMT
  • whatsapp icon

गई सांसद अग्रवाल ने किया स्वागत

चेटीचंड के पर्व पर सिंधी समाज के आराध्य देव झूलेलाल के जन्म उत्सव पर नाथद्वारा सराय मंदिर पर रविवार सवेरे समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा मंदिर के गुना मंदिर के गुबन्द पर ध्वज पताका फेराकर किया महोत्सव का आगाज उसके पश्चात मान्यता के अनुसार 1 महीने से 2 साल के बालकों का मुंडन करवा कर उनके लिए सुनहरे भविष्य की कामना की गई तथा शाम 6:00 बजे शहर के सकल सिंधी समाज की ओर से बैंड बाजे ढोल नगाड़े व अश्व पर सवार युवा हाथी घोड़े बग्गी साहित्य विभिन्न धार्मिक झांकियां से युक्त विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसका स्टेशन चौराहे पर मुस्लिम समाज गोल प्याऊ चौराहे पर सांसद दामोदर अग्रवाल व सूचना केंद्र पर सिख समाज द्वारा समाज के स्वागत में सिख संगत द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन भी किया गया शोभायात्रा में सिंधी समाज के लोग स्त्री पुरुषों के समूह में जोरदार नृत्य करते चल रहे थे इसी दौरान विभिन्न चौराहे पर शोभा यात्रा के स्वागत में पुष्प वर्षा भी की गई वहीं जगह-जगह गैर नृत्य चेंज का आयोजन भी किया गया वही शोभा यात्रा सिंधु नगर स्थित संत कंवर राम चौराहे पर रात 8:00 बजे समाप्त हुई शोभायात्रा में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद रमेश सबनानी हेमंत भोजवानी प्रहलाद राय खोतानी, गोवर्धन जेठानी विरुमल पुतसानी पूर्व पार्षद कैलाश कृपलानी पूर्व पार्षद मीना लिमानी पार्षद किशोर सोनी सहित विभिन्न मंडलों के पदाधिकारी मौजूद रहे

Similar News