चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-04-03 07:34 GMT
चिकित्सा शिविर का  हुआ आयोजन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा 3 अप्रैल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवपुर में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी भीमाराम के निर्देशन एवं प्रधानाचार्य तथा पतंजलि योग शिक्षक धन्नालाल ,डूंगर महाराज के सानिध्य में 28 मार्च से 3 अप्रैल तक सात दिवसीय योग ,ध्यान एवं यज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी के अनुसार शिविर में मधुमेह ,मोटापा ,जोड़ों में दर्द ,साइटिका ,स्लिप डिस्क ,सर्वाइकल पेन, कमर दर्द, आदि रोगों की योग, प्राणायाम ,ध्यान, यज्ञ तथा आयुर्वेद ,आहार से चिकित्सा की विधियों को विस्तार से समझाया गया। योग शिक्षक धर्मपाल, हर्षिता साल्वी ने जल नेति, रबर नेति का लीला जैन, जतिन साल्वी ने सूर्य नमस्कार, योगिक, जॉगिंग का तथा हिमांशु व रतन सिंह ने कठिन आसनों नौली क्रिया, दंड ,बैठकों का अभ्यास करवाया ।मुख्य योग शिक्षक रूप सिंह चौहान, भीमाराम ने यज्ञ, हवन करके सभी को यज्ञ चिकित्सा का महत्व समझाया तथा नियमित योग प्राणायाम करने का संकल्प दिलाया। शिक्षक रंगलाल, राजपाल, संदीप कुमार, भेरूलाल, मंजू सोनी ने नियमित योग कक्षा चलाने का संकल्प लिया। शिविर की व्यवस्थाओं में श्रवण लाल, दिलीप कुमार, भूमिका, पूजा ,किरण, टीना, तरुण, अर्पित, अंशु ,राधिका का विशेष सहयोग रहा।

 

Tags:    

Similar News