
भीलवाड़ा,शहर के एक निजी होटल में जैन संगिनी स्पार्क क्लब द्वारा स्नेह मिलन आयोजित किया गया।कार्यक्रम में 50 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में जैन संगिनी स्पार्क की अध्यक्षा दीपा सिसोदिया ने सभी क्लब सदस्यों का स्वागत किया तथा क्लब के द्वारा की गई गतिविधियों एवं आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर मशहूर गायिका किरण सचदेव ने भी कार्यक्रम में शिरकत करी तथा मधुर गीत गाकर सभी को आनंदित किया।
कार्यक्रम के बीच में अंताक्षरी, हाउजी,तथा विभिन्न गेम्स का आयोजन भी किया गया। अंत में क्लब सचिव रविता जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में क्लब सदस्य आशा चौधरी,सुमन दूगड़, मीरा चंडालिया,जिम्मी जैन, डा श्वेता जैन,ऋतु कोठारी,खुशबू नाहर, सोहाली रारा,आयुषी सूर्या,शिल्पा चौधरी,अंजना ओड़िया,शिवानी सुराना सहित आदि उपस्थित थे।