सिंधी समाज द्वारा 1 दिन में 3 नेत्रदान

By :  vijay
Update: 2025-04-13 14:43 GMT
सिंधी समाज द्वारा 1 दिन में 3 नेत्रदान
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा \ सर्व सिन्धी समाज महासभा भीलवाड़ा के प्रवक्ता किशोर लखवानी (पार्षद पति वार्ड नंबर 42) ने बताया 1. योगेश कुमार छंगानी पुत्र स्वर्गीय श्री दयाराम छंगानी निवासी पंचवटी 2. संजय कृपलानी पुत्र रमेश कृपलानी निवासी पंचवटी रोड 3. इंदिरा देवी मोतियानी पत्नी स्वर्गीय दुर्गादास मोतियानी निवासी बापू नगर के आकस्मिक निधन पर सरक्षक हेमंत दास भोजवानी, जिलाध्यक्ष राजकुमार खुशलानी एवं नगर अध्यक्ष परमानंद तनवानी (सोनी) द्वारा प्रेरित करने पर परिवार ने परमार्थ की भावना रखते हुए नेत्रदान करने का निर्णय लिया एवं नेत्रदान करवाए !

सर्व सिन्धी समाज महासभा भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष राजकुमार खुशलानी ने बताया कि भीलवाड़ा सिंधी समाज से इससे पहले 54 नेत्रदान हो चुके हैं, इस नेत्रदान की प्रक्रिया को रामस्नेही आई बैंक के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश भदादा के निर्देशन में शांतनु माहवार ने संपूर्ण किया !

Tags:    

Similar News