
भीलवाडा शहर के शास्त्री नगर के वार्ड 42 में स्थित आवास संख्या 6-B-1 के बाहर स्थित विद्युत पोल के क्षतिग्रस्त होने की वार्ड वासियों की सूचना क्षेत्र की सजग पार्षद रोमा लखवानी ने तुरंत बिजली विभाग से इसे हटा कर नया पोल लगवा दिया. पार्षद प्रतिनिधि किशोर लखवानी ने बताया कि क्षेत्र में स्थित मकान नम्बर 6-A-1 के बाहर विद्युत पोल पुरा झुक गया था जिससे वार्डवासियों की शिकायत थी कि यह विद्युत पोल कभी भी गिर सकता है जिससे पोल झुकने से पोल के करन्ट के तार मकानों के अंदर आने से खतरा बना हूआ है. पार्षद प्रतिनिधि किशोर लखवानी ने मौके पर ही विद्युत विभाग के अघिकारियों को सूचना देकर इस पोल को ठीक करवाया. सम्पर्क किया.