भारत के संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई

By :  vijay
Update: 2025-04-13 14:40 GMT
भारत के संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा।।बाबा साहब अम्बेडकर जी जयंती पर विश्व हिन्दू परिषद सामाजिक समरसता द्वारा रेलवे सर्किल पर अम्बेडकर जी की मूर्ति पर दुग्ध अभिषेख कर फूलों की माला ,251 दीपक जलाकर सर्किल को सजाया गया। और भव्य आतिशबाजी की गई।कार्यक़म में बाबा साहब के बारे विनीत द्विवेदी विचार व्यक्त करते हुए बताया कि बाबा साहब ने हिन्दू धर्म नही छोड़ा। बहुत से धर्म गुरु ने इस्लाम,ईसाई धर्म अपनाने का पलोभन दिया।पर उन्होंने अपना धर्म नही बदला।उनका मानना था कि मेरे अनुयायी अगर धर्म परिवतन किया तो अराष्ट्रीय हो जाएंगे।आरएसएस कैलाश जीनगर, विहिप भारत गैंगट ने कहा समाज के उत्थान के लिए शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए।

समाज मे फैला अश्पृश्यता दूर करने। महिलाओं को शिक्षित करने का बल दिया। बाबा साहब ने देश को सविंधान दिया।कार्यक़म में प्रान्त के ओम बुलिया, गणेश प्रजापत,अखिलेश व्यास विभाग जिला के राम प्रकाश बहेड़िया।पवन गुर्जर,कमल राजपुरोहित, गौरव जीनगर, प्यारे लाल खटीक,रामा गुर्जर, , विजय ओझा,ओम लढा, सुशील सुवालका,विराट सोनी,ऋषि हाड़ा,बाबू लाल सेन,नीलेश सोनी,विनोद शर्मा,दीपक सेन ,अशोक वैष्णव,नरेंद्र सेन आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News