भीलवाड़ा की सड़को पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर चिपका किया विरोध प्रदर्शन
By : राजकुमार माली
Update: 2025-04-26 18:42 GMT
भीलवाड़ा ।विश्व हिंदू परिषद द्वारा भीलवाड़ा शहर के मुख्य चौराहों और मार्गों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर चस्पा कर विरोध प्रदर्शन किया । माणिक्य नगर चौराहे से सड़क पर पोस्टर लगाने की शुरुआत की गई।
आयोजन के बाद हिंदू संगठन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में युवा रेलवे स्टेशन पहुंचे, यहां से नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में सूचना केंद्र,भीमगंज थाना और फिर माणिक्य नगर चौराहे पर इकट्ठा हुए। इस दौरान आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद शहर की सड़कों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर चिपकाए गए। इस दौरान हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार से इस वीभत्स हत्याकांड पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की ।