नेहरु तलाई व उद्यान से गंदगी हटाकर मलमूत्र वाले नाले बंद करें गंदगी के कारण प्रवासी पक्षियों की संख्या कम हुई

By :  vijay
Update: 2025-05-13 13:11 GMT
नेहरु तलाई व उद्यान से गंदगी हटाकर मलमूत्र वाले नाले बंद करें गंदगी के कारण प्रवासी पक्षियों की संख्या कम हुई
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि नेहरु तलाई में चारों ओर पॉलिथिन, डिस्पोजेबल व अन्य गंदगी पड़ी है एवं तलाई के चारों ओर ट्रेन के ट्रेक के आसपास भी कचरा, पॉलिथिन व डिस्पोजेबल की मरमार है। तलाई के जल की सतह पर भी गंदगी एवं प्लास्टिक तैरता दिखाई दे रहा है एवं नेहरु तलाई की दीवारें भी क्षतिग्रस्त होकर अनेक जगह से तालाब में गिर चुकी है एवं आसपास की कॉलोनियो के मलमूत्र, सिवरेज व गंदगी वाले नालें भी इसमें जा रहे हैं। गंदगी एवं सड़ांध के कारण हजारों की संख्या में आने वाले प्रवासी पक्षियों की संख्या कम हो गई है।

जाजू ने जिला कलक्टर व नगर विकास न्यास सचिव को पत्र लिखकर मानसरोवर झील के विकास पर नगर विकास न्यास द्वारा 20 करोड़ रुपये की योजना तैयार की गई है उसी तर्ज पर नेहरु तलाई का चारों ओर का विकास करवाने, स्वच्छ जल भराने, गंदे नालों को बंद करने, नोका विहार शुरु करवाने, पानी को साफ करने हेतु ईटीपी प्लांट लगवाने की मांग की है ताकि स्वच्छ जल में पुनः पक्षियों का बसेरा हो ।

Tags:    

Similar News