पुलिस ने विधायक के आरोपो को किया खारिज, मांडल में बजरी भरे दो डंपर पकड़े ,मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज

Update: 2025-05-13 13:18 GMT
पुलिस ने विधायक के आरोपो को किया खारिज, मांडल में बजरी भरे दो डंपर पकड़े ,मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा /मांडल.सोमवार को आयोजित जिला परिषद की बैठक में बजरी माफियाओं के साथ पुलिस की मिली भगत के मांडल विधायक उदय लाल भड़ाना द्वारा  लगाए  आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए मांडल थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन कर ले जाने के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 डंपर बजरी से भरे हुए अलसुबह जप्त किए है ।

मांडल थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार अल सुबह ग़श्त के दौरान समेलिया से मेजा की ओर आ रहे दो डंपरों को रुकवाकर उनकी जांच की गई तो उनमें बजरी भरी हुई मिली जिस पर दोनो डंपरों को थाने पर लाया गया ओर खनिज विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई वही खनिज विभाग की रिपोर्ट पर मांडल थाने पर अवैध रूप से बजरी खनन कर परिवहन करने का मामला RJO6GD 9907 ओर बिना नंबरी डंपर के खिलाफ दर्ज करते हुए चालक सोनू पुत्र छीतर सुथार निवासी सारण चित्तौड़गढ़ व राजू सरगरा रामपाल निवासी बावलास को गिरफ्त में लिया गया वही डंपर मालिक प्रहलाद किर कमलेश सुवालका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं।

Similar News