उदयपुर । भीण्डर मित्र मण्डल, उदयपुर द्वारा रविवार 27 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन वासुपूज्य जिनदत्त सूरी धर्मशाला पर प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक किया जा रहा है। अध्यक्ष लोकेन्द्रसिंह चावड़ा ने बताया कि वर्तमान में हॉस्पिटल में ब्लड की कमी को देखते हुए भींडर मित्र मंडल, उदयपुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सचिव आशीष सिंघवी ने बताया अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जागरूक कर रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
