
भीलवाड़ा बीएचएन। संतोष कॉलोनी स्थित श्री चारभुजा नाथ-मृत्युञ्जय महादेव-हठीले हनुमान मंदिर में आयोजित सभा में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा। पहलगाम में हुए 28 व्यक्तियों के नरसंहार पर दुख जताया और पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है। इस दौरान मंदिर पूजारी गोपाल पारीक संस्था सदस्य धर्मेश पारीक पृथ्वी सिंह रावत उम्मेद सिंह राठौड़ भैरू लाल पायक जगदीश जीनगर कान्हा शर्मा सहित कई महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।