
धनोप राजेश शर्मा ।जिला कलेक्टर जसमीत संधू शनिवार को फुलिया उपखंड कार्यालय पर जनसुनवाई के लिए पहुंचे। दोपहर 3 बजे कलेक्टर संधू की अध्यक्षता में जनसुनवाई हुई। जिसमे उपखंड क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। परिसीमन को लेकर माली खेड़ा, संतोषपुरा, जोरा का खेड़ा, माताजी खेड़ा, भगवानपुरा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर जसमीत संधू के समक्ष ज्ञापन सौंपा कि हमें नवसृजित नई ग्राम पंचायत में जोड़ दिया गया है जो कि हमारे लिए असुविधाजनक है। हम सभी ग्रामीणों की मांग है कि हमें पूर्व की ग्राम पंचायत में ही यथावत रखा जाए। वही धनोप के कन्हैया लाल पिता मिट्ठू लाल वैष्णव ने नीलामी वापी पट्टा पंचायत से मांगा गया जिस पर ग्राम पंचायत सचिव दीपक मीणा ने बताया कि उक्त मिसल का रिकॉर्ड पंचायत में उपलब्ध नहीं है। जबकि प्रार्थी कन्हैयालाल वैष्णव धनोप के पास उक्त रिकॉर्ड की पुरानी मिसल का रिकॉर्ड उपलब्ध है परंतु ग्राम पंचायत ने हेरा फेरी करते हुए उक्त रिकॉर्ड को गायब कर दिया गया है। जिसके लिए प्रार्थी वैष्णव ने फुलिया कला जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के समक्ष पेश होकर धारा 38 व 17 की कार्यवाही हेतु अपील की। फुलियां कलां में अनुमानित राशि 21 करोड़ से नवनिर्मित तीन मंजिला गवर्नमेंट सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल का भी जिला कलेक्टर संधु ने निरीक्षण किया। श्री कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाष चंद्र लढ़ा ने बताया कि विद्यालय निर्माण में आ रही बाधाओ के निराकरण हेतु जिला कलेक्टर जसमीत संधू को अवगत कराया कि विद्यालय के समीप निकल रही सड़क और विद्यालय के बनने वाले जूनियर ब्लॉक के लिए रास्ता निकालने की मांग की गई। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम वासियों ने छोटे बच्चों के लिए पंचायत भवन से रास्ता निकलवाने हेतु भी आग्रह किया। जिस पर जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया। इस दौरान फुलियां कलां उपखंड अधिकारी बाबूलाल, फुलियां थाना एसएचओ माया बैरवा, क्षेत्र के पटवारी, अन्य पदाधिकारी व ग्रामीण छगनलाल रेगर, सांवरलाल गोदारा एवं अन्य कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।