90 परिवारों को आटे के कट्टे वितरित किए

By :  prem kumar
Update: 2025-04-26 15:36 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा . अमावस्या की पूर्व संध्या पर राजस्थान जनमंच द्वारा अंतिम छोर पर खड़े निर्धन गरीब झुग्गी झोपड़ी कच्चे मकान में निवासरत परिवारों को 5 किलो आटे के कट्टे 90 परिवारों की महिला मुखिया को राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी द्वारा काशीपुरी रोड पर निशुल्क वितरित किए

इस दौरान भीलवाड़ा इलेक्ट्रिक डीलर्स एसोसिएशन के संरक्षक रामपाल सोनी ,हार्दिक सोनी, कमलेश भारती ,द्वारका नुवाल रामचंद्र मूंदड़ा, कालू धोबी, मोनू प्रजापत, विनोद जाट किशन गाडरी ,सहित राजस्थान जन मंच के सदस्य उपस्थित थे

Similar News