रायला थाना पुलिस ढूंड लाई दो नाबालिग बच्चों को

By :  prem kumar
Update: 2025-04-26 15:34 GMT
  • whatsapp icon

रायला थाना क्षेत्र के एक गांव से आज सुबह दो बच्चे बिन बताए घर से निकल गए परिवार वह गांव के लोगो ने ढूंढने की कोशिश की लेकिन बच्चे नहीं मिले तो परिजनों ने रायला थाना पुलिस में गुमशुदगी की सूचना दी रायला थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए टीम गठित कर दोनों बच्चों की तलाश शुरू की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बच्चों को भीलवाड़ा में सबेरे यूआईटी के सामने पार्क से  दस्तयाब किया जा कर दोनों बच्चों की मर्जी से भीलवाड़ा चित्तौड़ गुमने के लिए जाना बताया है दोनों के साथ कोई अपराध नहीं होना पाया है जांच के बाद दोनों बच्चों को परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं.

Similar News