सेन समाज ने धूमधाम से मनाई सेन जयन्ति,241 यूनिट रक्त संग्रहित

Update: 2025-04-26 15:27 GMT
सेन समाज ने धूमधाम से मनाई सेन जयन्ति,241 यूनिट रक्त संग्रहित
  • whatsapp icon

सेन समाज ने धूमधाम से मनाई सेन जयन्ति

241 यूनिट रक्त संग्रहित

भीलवाड़ा -

सेन जी महाराज की 725वीं जयंति   नगर निगम टाउन में  धूमधाम से मनाई गई।

आयोजक सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष गोविन्द सेन ने बताया कि सेन जयंति पर   रक्तदान शिविर में 241 यूनिट, रक्त संग्रहित हुआ। दोपहर 2 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह, दोपहर 3 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, सांय 5 बजे शोभायात्रा बैण्ड-बाजों, घोड़े व ढ़ोलों के साथ श्री सेन   महाराज श्री कृष्ण मुरलीधर मंदिर पर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया  । साथ ही स्प्राइरोमेट्री पल्मोनरी बयिंग टेस्ट का डॉ. राजन पाण्ड्या न्यूरोसर्जन द्वारा परामर्श तथा निःशुल्क नैत्र रोग जाँच परामर्श एवं निःशुल्क आंखों के ऑपरेशन शिविर में 25 रजिस्ट्रेशन हुये,  शुगर, बीपी जांच शिविर, एच.बी. टेस्ट हुये।

Similar News