आसींद के राजकीय मॉडल स्कूल आसींद के पवन और तनिष्का रहे टॉपर

आसींद मंजूर आसींद_ आसींद उपखंड क्षेत्र का एकमात्र सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आसींद का आज घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा 10 का रिजल्ट 100% रहा तथा कक्षा 12 का परिणाम 94% रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ तुलसीराम कुमावत ने बताया कि सीबीएसई द्वारा घोषित आज नतीजे में सेकेंडरी स्कूल के नतीजे में विद्यालय के 63 विद्यार्थीयों में सभी पास हुए तथा इनमें 38 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से और 25 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए
टॉपर विद्यार्थी पवन कुमावत ने 91% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया
कक्षा 10 की 6 छात्राओं का गार्गी अवॉर्ड के लिए भी चयन हुआ है।
कक्षा 12 के 31 विद्यार्थीयों में से 25 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में तथा 4 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए
इस परीक्षा में साइंस बायोलॉजी फैकल्टी की टॉपर सुश्री तनिष्का सेन 89.6% मैथ्स फैकेल्टी से टॉपर सुश्री तनीषा कुमावत 88.4% प्राप्त कर प्रथम रहे।
कक्षा 12 की 6 छात्राओं का बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत भी चयन हुआ है।
विद्यालय के श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावकों और विद्यालय के मेहनती शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।