आसींद के परासोली की बालिका सगुन ने मारी बाजी, आल इंडिया में तीसरी रैंक की हासिल

By :  vijay
Update: 2025-05-13 11:14 GMT
आसींद के परासोली की बालिका सगुन ने मारी बाजी, आल इंडिया में तीसरी रैंक की हासिल
  • whatsapp icon

आसींद मंजूर आसींद_ सीबीएसई कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम आज घोषित हुआ है वही इस परीक्षा परिणाम में आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत परासोली की बालिका शंगून कुमावत ने 99.60 प्रतिशत अंक हासिल कर ऑल इंडिया में तीसरी रैंक हासिल की है,जन टीवी ने जब बालिका शगुन कुमावत से उनके परिवार के संग बात की बालिका शगुन कुमावत पिता महावीर कुमावत ने बताया की मेने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी विद्यालय में प्राप्त की है कक्षा 6 से 10 तक आसींद के राजकीय माडल स्कूल में शिक्षा ग्रहण की है इस पढ़ाई के काल में आज जो मुकाम मेने हासिल किया है वह सब माता पिता और विद्यालय के गुरुजी को देती है तथा अब में सिविल सेवा की तैयारी कर देश की सेवा के लिए आई ए एस अफसर बनना चाहती हूं

Tags:    

Similar News