काली पट्टी पहनकर विरोध प्रदर्शन - पहलगाम घटना पर सामूहिक आक्रोश

By :  prem kumar
Update: 2025-04-26 15:46 GMT
काली पट्टी पहनकर विरोध प्रदर्शन - पहलगाम घटना पर सामूहिक आक्रोश
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा BHN.

मेडिकल कॉलेज, भीलवाड़ा में प्रधानाचार्य वर्षा अशोक सिंह के मार्गदर्शन में गहरे दुख और रोष के साथ पहलगाम में हुई दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करते हुए और पीड़ितों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए, चिकित्सक शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।

साथ ही यह संदेश भी दिया गया कि ये प्रतीकात्मक विरोध हमारी सामूहिक चेतना और न्याय की मांग का स्वरूप है। हम इस माध्यम से प्रशासन से यह भी मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जाए।

Similar News