भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा

By :  vijay
Update: 2025-04-13 14:16 GMT
भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा | हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा मेडिकल कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर सिंदरी के बालाजी मंदिर पहुँची। शोभायात्रा का शुभारंभ मेडिकल कालेज की प्रधानाचार्या डॉ वर्षा अशोक कुमार सिंह द्वारा किया गया। शोभायात्रा में भक्तगण भगवान श्री राम एवं बालाजी के भजनों पर झूमते हुए जय श्री राम की जयकारों के बीच सिंधरी के बालाजी मंदिर पहुँचे। बढ़ती गर्मी को देखते हुए शोभायात्रा के रास्ते में आयोजन समिति द्वारा ठंडाई की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा के पश्चात भगवान बालाजी की महाआरती कि गई एवं सभी विद्यार्थियों द्वारा प्रधानाचार्य डॉ वर्षा सिंह, डॉ अरुणा पंचारिया एवं मेडिकल कॉलेज के विभिन्न डॉक्टरों की गरिमामयी उपस्थिति में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर आयोजन समिति द्वारा प्रसाद वितरण किया गया एवं हनुमान चालीसा की एक प्रति प्रत्येक विद्यार्थी को भेंट स्वरूप दी गई।

प्राचार्या डॉ वर्षा सिंह ने बताया कि "ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों एवं परंपराओं के प्रति आदरभाव उत्पन्न होता है।" साथ ही डॉ वर्षा सिंह ने आयोजन समिति के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित की गई इस भव्य यात्रा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन समिति से विद्यार्थी तुषार, तनिष्का, चारु, हर्षिता, दीपिका, साक्षी, संस्कार, हर्ष, हनुमान, हर्षल, मनीष, रिछपाल, कनिका, संयम, प्रातिभ एवं जयेश के साथ मेडिकल कॉलेज के सभी विद्यार्थियों एवं चिकित्सकों का योगदान रहा।

Tags:    

Similar News