
भीलवाड़ा पूज्य दादा साहिब झूलेलाल सनातन मंदिर झूलेलाल कॉलोनी मे पूज्य दादा भगत श्री हेमराज मल की वर्सी बड़ी धूमधाम से मनाई गई
कार्यक्रम का शुभारम्भ भगत टेऊराम, भगत मंगाराम, भगत लाल , भगत हेमंत, भगत सोनू ने भगवान् श्री झूलेलाल की प्रतिमा के आगे ज्योत जगाकर किया , उसके बाद पप्पू भगत, सतीश महाराज, बाबू महाराज ने भजनो प्रस्तुति दी , इस अवसर पर संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत श्री बाबू गिरी महाराज द्वारा समाज सेवियों व सेवादारो को भगवान श्री झूलेलाल जी का ग्रंथ श्री अमर कथा की पुस्तक भेट कर सम्मानित किया ।अंत मे पल्लव अरदास कर पूरे जगत की कल्याण की कामना की एवं भण्डारे प्रसादी का आयोजन किया गया ।
इस आयोजन मे सेकड़ो समाज जन ने मथा टेक कर दादा साहिब का आशीर्वाद लिया ।इस कार्यक्रम मे सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सभनाणी, विनोद झुर्रानी आदि का विशेष सहयोग रहा ।