दिवंगत शहीदों को भावांजलि दी

Update: 2025-04-26 03:49 GMT
दिवंगत शहीदों को भावांजलि दी
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा।

इस्लामीक आतंकवादियों ने, पहलगाव में  28 निहत्ते हिंदुओं का जो नरसंहार किया है देश के लिए, बहुत ही पीड़ा दायक है आज भीलवाड़ा शहर में विभिन्न जगहों पर दिवंगत शहीदों को भावांजलि दी गई।

 संकट मोचन हनुमान मंदिर पर सैकड़ो लोगों व महिलाओं ने दिवंगत आत्माओं को पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनके परिजनों को इस  दुख को सहन करने की ईश्वर ताकत दें एवं पुण्य आत्माओं को प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दें ऐसी प्रार्थना की गई इसमें स्थानीय पार्षद मधु शर्मा पार्षद प्रतिनिधि दौलत  माली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के स्वयंसेवक तथा विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि, हीरालाल  टेलर भूपेंद्र  पगारिया तेजकरण बहेड़िया जगदीश चंद्र शर्मा कैलाश  गौड अशोक  क्षौत्रीय, ललित अग्रवाल विवेक गोयल डॉ सुनील पोरवाल भारतीय किसान संघ के जिला कोषाध्यक्ष शिवकुमार पगारिया  मुरलीधर बाहेती भागचंद बाहेती कैलाश चंद्र बडोला, पुजारी ,ओम प्रकाश धोबी, शम्भू नाथसहित सैकड़ो की संख्या में लोगों ने  श्रद्धांजलि प्रदान की

Similar News