
भीलवाड़ा हलचल।श्री राम सर्कल व्यापार मंडल द्वारा आज नई शाम कि सब्जी मंडी चौराहा पर पहलगाम मे आतंकवादी हमलेे में मारे गये लोगोंं को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। श्रद्धांजलि देनेे वालों में जगदीश टेलर राजेन्द्र सिंह शेखावत नविन झवर विजेंद्र सिंह धर्मवीर पुनिया कमल कुमार प्रजापत दिपक अमित बुलिया शर्मा राजवीर गुजर सम्पत सुवालका दिलिप सिह सहित बड़ी संख्या लोग शामिल थे।
पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए दिवंगतों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
भीलवाड़ा।
हाल ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 हिंदुओं की निर्मम हत्या कर दी गई जिस पर पूरे देश में आक्रोश है और इसी क्रम में राधा कृष्ण बस्ती द्वारा सभी दिवंगतों को भावभीनी श्रद्धांजली दी गई।
राधा कृष्ण बस्ती में रहने वाले हिंदू समाज से जुड़े विभिन्न जाति बिरादरी के लोगो द्वारा आरसी व्यास कॉलोनी स्थित जनप्रिया पान सारस्वत भवन के पास सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति व समाज जनों द्वारा दिवंगतों को पुष्पांजलि एवं 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
समाज जनों द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों व युवा शक्ति को हिन्दुवादी संघठनो से जुड़कर संघठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया गया इसके साथ ही विभिन प्रकार के ज़िहादों के प्रति सुरक्षा अपनाने पर जोर देते हुए समाज जनों को जाग्रत करने की अपील की गई।