मुस्लिम टेलेंट हंट होगा 18 जनवरी को

Update: 2026-01-10 13:00 GMT

 

भीलवाड़ा - मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप भीलवाड़ा के चीफ मेम्बर सैय्यद कंवर अली ने बताया कि आगामी 18 जनवरी को 2026 इतवार को सुबह 11.30 बजे से गांधी वाटिका सेशन कोर्ट के पास मुस्लिम टेलेंट हंट प्रोग्राम 2026 आयोजित किया जाएगा, जिसमें बच्चों को हजरत अली रॉयल्स चौम्पियन से नवाजा जाएगा।

प्रोग्राम को लेकर मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप भीलवाड़ा के सभी सदस्य तैयारी में लगे हुए है। प्रोग्राम को लेकर भीलवाड़ा शहर की कई स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में उत्सुकता बनी हुई हे क्लास 3 से क्लास 8 के कई बच्चों ने स्पीच, निबन्ध, साइनस, आर्ट, क्राफ्ट मॉडल के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। प्रोग्राम में बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स भी भाग लेंगे ।

Tags:    

Similar News