लायंस क्लब ने 62 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर किए वितरित

Update: 2026-01-10 12:50 GMT

भीलवाड़ा -भीषण सर्दी के मद्देनजर लायंस क्लब भीलवाड़ा ने प्रांतपाल लॉयन रामकिशोर गर्ग द्वारा दिये गये स्लोगन ’’आओ खुशियां बांटे’’ के तहत अपने 16वें चरण में-सामाजिक दायित्व को निभाते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। क्लब द्वारा ग्रामीण अंचल के रा.उ.मा.वि. पातलियास में जरूरतमंदों बालक-बालिकाओं को स्वेटर वितरण लायंस क्लब भीलवाड़ा के तत्वावधान में क्लब अध्यक्ष एडवोकेट लायन पवन पंवार और क्लब के भामाशाह एमजेएफ लॉयन डॉ. पी.एम. बेसवाल के सहयोग से वितरित किया गया।

एडवोकेट लायन ललित सांखला ने जानकारी दी कि जर्सी वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जोन चैयरमेन लॉयन अंजलि नैनावटी एवम् विशेष अतिथि लॉयन वी.के. मानसिंहका व क्लब सचिव राकेश ढाका का भरपूर सहयोग रहा।

अध्यक्षीय उद्बोधन में एडवोकेट पवन पंवार (अध्यक्ष, लायंस क्लब) ने बच्चों को संस्कारवान बनने की प्रेरणा देते हुए कहा कि माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करना और ईश्वर के प्रति कृतज्ञ रहना ही जीवन की असली सफलता है।

भामाशाह एमजेएफ लायन डॉ. पी.एम. बेसवाल ने बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाने और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने जोर दिया कि शिक्षा ही सुनहरे भविष्य का एकमात्र मार्ग है।

मुख्य अतिथि जोन चैयरमेन लॉयन अंजलि नैनावटी ने बताया कि स्वेटर प्राप्त करते ही बच्चियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी जो देखने लायक थी, विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुये पढ़-लिखकर देश के विकास में अपना योगदान देने की प्रेरणा दी।

स्वेटर केम्प प्रभारी लायन विनोद जैन ने बताया कि लायंस क्लब जल्द ही एक विशेष एम्बुलेंस शुरू करने जा रहा है, जो जिले के सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों की आंखों की जांच करेगी और जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे व दवाइयां उपलब्ध कराएगी।

स्कूल के प्रिंसिपल ने लायंस क्लब अध्यक्ष एडवोकेट पवन पंवार एवं उपस्थित सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा निःशुल्क स्वेटर वितरण किए जाने से उपस्थित सभी स्कूल स्टाफ एवं बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने तालियाँ बजाकर लायंस क्लब का तहदिल आभार व्यक्त किया। उक्त स्वेटर वितरण कार्यक्रम क्लब के भामाशाहों, सदस्यों एवं पदाधिकारियों के सहयोग से ही संभव हो पा रहा है।

Similar News