
आसींद मंजूर।_भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू आज असीम के पंचायत समिति वी सी कक्ष में जन सुनवाई की तथा मौके पर हाथो हाथ अधिकारियों को निस्तारण करने के आदेश दिए वही जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से भी अधिकारियों को अवगत करवाया तथा आसींद सीएचसी के बाहर महावीर इंटर नेशनल द्वारा संचालित विश्रांति गृह में अनियमितता की शिकायत वार्ड संख्या 19 के पार्षद द्वारा महावीर इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महावीर विश्रांति ग्रह का कमर्शियल उपयोग होने पर जिला कलेक्टर को सबूत सहित अवगत करवाया जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने संज्ञान लिया पालिका प्रशासन को 15 दिन के अंदर तत्काल प्रभाव से आवंटन निरस्त करने के निर्देश दिए अगर यह कार्य नहीं होता हैं तो जिला कलेक्टर खुद आवंटन निरस्त करेंगे ,वही कस्बे के बाहर निकल रहे एनएच 158 के 7 सो मीटर सड़क मार्ग के अब तक निर्माण नही होने संज्ञान लेते हुए जल्दी से जल्दी निर्माण कार्य शुरू करने के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए इस मौके पर आसींद उपखंड अधिकारी भारत राज गुर्जर, आसींद तहसीलदार जय सिंह सहित सभी विभागों अधिकारी मौजूद रहे