
भीलवाड़ा, 725वीं सेन जयंती महोत्सव हरि सेवा धाम उदासीन आश्रम में मनाई गई सर्वप्रथम भीलवाड़ा आमलियों की बाड़ी सेन मंदिर में भगवान मुरलीधर का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भगवान का अभिषेक, शृंगार दर्शन और स्तुति की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने भगवान की भक्ति में डूबकर मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना की।
इसके बाद महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में कार्यकर्ताओं ने फल वितरण और सेवा कार्य किया। सेन जयंती के उपलक्ष्य में मुख्य कार्यक्रम वाहन रैली का आयोजन सेन सर्कल से किया गया। इस अवसर पर भीलवाड़ा शहर और आसपास के गांव से अपने आराध्य देव की जयंती महोत्सव मनाने के लिए सेन समाज के परिवार सहित बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। तेज गर्मी के बावजूद भी अनेक महिलाएं, पुरुष, बच्चों में भारी उत्साह और जागरूकता देखने को मिली।