तेली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित, 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

भीलवाड़ा BHN . घाणिवाल तेली समाज गाडरमाला, श्री शनि महाराज विकास समिति के द्वारा तेल कुंड, सराय उद्घाटन एवं प्रथम निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ . सुबह से ही भगवान श्री चारभुजा नाथ के साथ 18 जोड़ों का दुल्हा-दुल्हन की गाडरमाला में बिन्दोली निकाली गई इसके बाद तोरण की रस्म के साथ ही पाणिग्रहण संस्कार हुआ | इसके पश्चात तेली महासभा द्वारा 18 नवविवाहित जोड़ों को एक-एक चांदी के सिक्के उपहार के रूप में वितरित किए, तेली समाज युवा फाऊंडेशन एक-एक दीवाल घड़ी उपहार स्वरूप 18 नव विवाहित जोड़ों को दी गई |
इससे पहले 24 अप्रैल को प्रात 9:15 बजे कलश यात्रा नगर में निकाली गई सभी बारातें शाम 05:15 बजे गाडरमाला पहुंची | रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ |आयोजन समिति द्वारा प्रत्येक जोड़े को 21000/- का चेक और उपहार सामग्री दी गई | समाज बंधुओ ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज की एकता की पहचान है इससे फिजूल खर्चो पर रोक लगती हे | इस मौके पर सोहनलाल तेली, राम लक्ष्मण तेली, जमनालाल तेली, किशन लाल राजोरा, श्यामलाल, सांवरमल सोनावा,लादू लाल तेली, लालाराम पंचोली, बनवारी लाल दिया,सुखदेव तेली, ओमप्रकाश तेली, मथुरा लाल तेली, रामकिशन तेली,शंकर लाल तेली, मुकेश तेली,नंदकिशोर तेली, सरपंच श्याम लाल तेली, सरपंच गाडरमाला बद्रीलाल जाट, पार्षद उदयलाल तेली, भेरूलाल तेली,बद्रीलाल तेली, नारायण लाल तेली,किशन लाल तेली, प्यारेलाल अगवाल, राजू आसरवा सहित हजारों की संख्या में तेली समाज बंधु उपस्थित रहे I