सेन समाज ने मनाई सेन जयन्ति, शिविर में 241 यूनिट, रक्त संग्रहित

By :  prem kumar
Update: 2025-04-25 14:57 GMT
सेन समाज ने मनाई सेन जयन्ति, शिविर में 241 यूनिट, रक्त संग्रहित
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा BHN.सेन जी महाराज की 725वीं जयंति शुक्रवार  को नगर निगम टाउन  में  सेन समाज ने धूमधाम से मनाई गई।

  गोविन्द सेन ने बताया कि सेन जयंति पर प्रातः 10 बजे हुये रक्तदान शिविर में 241 यूनिट, रक्त संग्रहित हुआ। दोपहर 2 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह, दोपहर 3 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, सांय 5 बजे शोभायात्रा बैण्ड-बाजों, घोड़े एवं सांयकाल प्रतिभोज का आयोजन हुआ। साथ ही स्प्राइरोमेट्री पल्मोनरी बयिंग टेस्ट का डॉ. राजन पाण्ड्या न्यूरोसर्जन द्वारा निःशुल्क परमर्श तथा निःशुल्क नैत्र रोग जाँच परामर्श एवं निःशुल्क ऑपरेशन शिविर, निःशुल्क शुगर, बीपी जांच शिविर, एच.बी. टेस्ट हुये।

सचिव जितेन्द्र सेन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दामोदर अग्रवाल सांसद भीलवाड़ा, कार्यक्रम अध्यक्षता श्रीमती सोनू सेन (गोरदा) व अति विशिष्ट अतिथि कमलेश सेन , राजेश सेन , लादूलाल सेन , श्रीमती भागश्री सेन समाजसेवी लुहारिकलान, सत्यनारायण सेन आमेसर, नन्दलाल सेन बड़ला, बबलू सेन समाजसेवी, दीपेश सेन   सुनील खलवा आदि अतिथि शामिल होगें।

कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सेन ने बताया कि सहयोगी संस्थान सेन समाज सम्पत्ति ट्रस्ट भीलवाड़ा के अध्यक्ष प्रेम सेईवाल, प्रांतीय सेन समाज छात्रावास भीलवाड़ा के अध्यक्ष शंकरलाल सेन, प्रांतीय सेन महासभा संस्था , सेन समाज सेवा संस्थान  के सतीश सेन पुर, सेन सेवा संस्थान  , सेन समाज सहायतार्थ समिति , सेन समाज सेवा समिति सुभाषनगर  , जिला सेन समाज नवयुवक मण्डल सहित कई  संस्थाओं के सहयोग से जयंति मनाई जायेगी।

कार्यक्रम में लादूलाल सेन, संयोजक राजेश सेन, अजय सेन, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सेन, मण्डल अध्यक्ष संजय सेन, प्रवीण सेन, प्रदीप सेन, पवन सेन, महावीर सेन, ईश्वर सेन, बबलु सेन, दिनेश सेन, किशन सेन, शिवराज सेन, सुनील सेन, दीपक ठाकुर, महेन्द्र सेन, प्रकाश सेन, कैलाश सेन, भैरूलाल महेन्द्रगढ़, रामप्रसाद सेन, सत्यनारायण माल का खेड़ा आदि का विशेष सहयोग रहा।

Similar News