
भीलवाड़ा 11 केवी रिको फर्स्ट फीडर पर रख रखाव के चलते १४ अप्रेल को सुबह 08:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक नया बापूनगर सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई सेक्टर, देवनारायण सर्किल, सेंट्रल अकादमी स्कूल, अक्षय पात्र,समाज कल्याण छात्रावास,बिलिया,प्रतापनगर थाना, हुडको कॉलोनी,कम्युनिटी हॉल, बालिका विद्यालय आई सेक्टर आवरी माता के सामने बापूनगर एवम रिको फर्स्ट फीडर से संबंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी