
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत के चावंडिया गांव में गुरुवार श्री चामुण्डा गौशाला का विधिवत शुभारंभ हुआ, रामस्नेही दास जी महाराज के सानिध्य में गौशाला का उद्घाटन किया गया । ग्रामीण शुभम ओझा ने बताया की चामुंडा माता तालाब के पास ग्रामीणों द्वारा चामुंडा गौशाला बनाई गई, जिसका शुभारंभ आज गुरुवार को विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ किया गया, इसमें प्रातः 8: 15 बजे पंडित प्रहलाद पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ देव पूजन कर गौ माता का अभिषेक किया गया । गौ पूजन कार्यक्रम श्री श्री 1008 श्री रामस्नेही दास जी महाराज के परम सानिध्य में संपन्न हुआ । गौ माताओं को चुनरी ओढ़ाकर, नेवेध्य अर्पित कर एवं चारा खिलाकर ग्रामीणों ने सेवा भावना का परिचय दिया । इस अवसर पर युवाओं एवं बुजुर्गों ने तन, मन, धन से सहयोग करते हुए एकजुटता दिखाई । ग्राम में स्थापित श्री चामुण्डा गौशाला सेवा समिति द्वारा यह गौशाला गोपाल केंद्र, चावण्डिया बस स्टैंड के समीप बनाई गई है । समिति में समस्त ग्रामवासी चावण्डिया का सक्रिय सहयोग रहा है, जो गांव की सामूहिक चेतना और गौ सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है । पूरे ग्रामवासियों ने इस अवसर पर विशेष श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया । इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।।