
गंगरार राजस्थान राज्य भारत स्काउट - गाइड स्थानीय संघ अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुवांलियां के छात्र-छात्राओं के राज्यपाल पुरस्कार प्रमाण पत्र पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य हीरालाल सैनी को प्रदान किये। स्थानीय संघ गंगरार सचिव भूरालाल शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुवालिया के दस छात्र स्काउट विनोद प्रजापत, लादूराम तेली, मनोज तेली, देवराज जाट ,अंकित कुमार तेली ,कुलदीप सेन, दीपेश साहू ,धर्मराज गाडरी, चांदमल नायक ,दीपक सेन, को जांच शिविर पश्चात राज्यपाल के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र प्रदान किये। विदित रहे की स्थानीय विद्यालय के स्काउट- गाइड मेलो, सार्वजनिक कार्यक्रम ,स्वच्छता, सेवा तथा हरित राजस्थान अभियान अंतर्गत सदैव तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय स्टाफ रूपलाल दरोगा, हेमराज सालवी, महेश जांगिड़ ,नारायण दाधीच, दिनेश खटीक ,गोपाल अहीर, महेश मीणा ,दीक्षा चौहान ,प्रीति जोधा, राधा मीणा , नेमाराम ,भावना , गौरव , शिल्पा सैनी, मिंटू यादव, लिपिक नरेंद्र उपस्थित थे। शारीरिक शिक्षक व स्काउटर ललित सिंह पवार ने आभार व्यक्त किया।