
भीलवाड़ा |सर्व सिन्धी समाज महासभा भीलवाड़ा के प्रवक्ता किशोर लखवानी (पार्षद पति वार्ड नंबर 42) ने बताया कि आर.सी व्यास कोलोनी निवासी टीकमदास रामचन्दानी के आकस्मिक निधन पर सरक्षक हेमंत दास भोजवानी, जिलाध्यक्ष राजकुमार खुशलानी एवं नगर अध्यक्ष परमानंद तनवानी (सोनी) द्वारा प्रेरित करने पर पौत्र ऋषि रामचन्दानी व परिवार ने परमार्थ की भावना रखते हुए नेत्रदान करने का निर्णय लिया एवं नेत्रदान करवाए !
सर्व सिन्धी समाज महासभा भीलवाड़ा संगठन मंत्री ललित लखवानी ने बताया कि भीलवाड़ा सिंधी समाज से यह 59वां नेत्रदान रहा, इस नेत्रदान की प्रक्रिया में मनोहर बदलानी,कपिल गाबरा,राजेश ठारवानी ,मनीष आडवानी, राहुल रुपचन्दानी का सहयोग रहा, इस नेत्रदान की प्रक्रिया को रामस्नेही आई बैंक के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश भदादा के निर्देशन में शांतनु माहवर व आशुतोष पांडे ने संपूर्ण किया !