काबरा बने अध्यक्ष, व्यास बने सचिव
भीलवाड़ा। साहित्यांचल संस्थान के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में आगामी दो वर्षों (वर्ष 2025-2026 एवं 2026-2027) के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया तहसीलदार श्री नारायण प्रसाद शर्मा की निगरानी में सम्पन्न हुई।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में श्री शंकरलाल काबरा को अध्यक्ष, श्री रवि कान्त व्यास को सचिव एवं श्री राजेश शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त श्री बालकृष्ण जोशी एवं श्री विक्रम देव सोलंकी उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किए गए। श्री मिश्रीलाल मीणा (जहाजपुर), सुश्री कृष्णा शर्मा , रविकर शुक्ला, अभिलाषा जोशी को सदस्य पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान संस्थान के वरिष्ठ साहित्यकार प्रहलाद पारीक, अरुण शर्मा, बंसीलाल पारस, अजीज जख्मी, बृज सुंदर सोनी एवं सत्यनारायण व्यास 'मधुप' विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यकारिणी के गठन के बाद उपस्थित साहित्यकारों ने नवचयनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और संस्थान को साहित्यिक गतिविधियों में और ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया।
2 attachments
• Scanned by Gmail