जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक

By :  vijay
Update: 2025-07-15 18:11 GMT
जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा, । जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधु की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 20 सूत्री एजेंडे पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से जनसुनवाई सुनिश्चित करने, परिवादों के त्वरित निस्तारण, उनकी मॉनिटरिंग करने तथा फीडबैक लेने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की साथ ही विभिन्न विभागों से संबंधित बजट घोषणाओ की क्रियान्विति की भी समीक्षा की।

नियमित जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का करें समाधान

बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का पूर्ण संतुष्टि के साथ त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से जनसुनवाई करें और आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निदान करना सुनिश्चित करें।

ई-फाइल प्रणाली को क्रियान्वित करें ताकि अधिकतम फाइलों का निपटारा हो

 संधु ने कहा कि आमजन से संबंधित लंबित मामलों को जल्द सुलझाने के प्रयास करें। साथ ही ऐसे लंबित मामलों की सूची बनाकर उनकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को राजकीय भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट, उपखंड कार्यालयों, तहसील कार्यालयों और नगरपालिकाओं में ई-फाइल प्रणाली को क्रियान्वित करें ताकि अधिकतम फाइलों का निपटारा हो।

Tags:    

Similar News