शहर में बुधवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद

भीलवाड़ा |शहर में बुधवार को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता नीरज शर्मा ने बताया की संबंधित क्षेत्र:- महेश नगर, गुप्ता जी की फैक्ट्री पांसल रॉड, करणी मार्केट, वसंता, जम्बेश्वर नगर, मुखीजा हाउस, रामनगर, हनुमान मंदिर, काँच गोदाम के पास, कल्याण एलुमिनियम, सामुदायिक भवन पुलिस लाइन के पास, वायरलेस, मेस, पुलिस लाइन एरिया, होमगार्ड, हजीमंजिल, संतोषी माता मंदिर, भवानी नर्सरी, संतोष कॉलोनी, खडेश्वर मंदिर एवं टेलीफोन एक्सचेंज फीडर से संबंधित क्षेत्र में सुबह 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
11 केवी नर्बदा विहार फीडर:-संबंधित क्षेत्र:- नर्बदा विहार -- लक्की नगर, राधे नगर,बालाजी नगर, आर टी ओ ऑफिस,नर्बदा विहार, डी रानोलीया कम्पनी एवं नर्बदा विहार फीडर से संबंधित क्षेत्र में दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी