बनास में पुलिस की दबिश, एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर पकड़े, तीन गिरफ्तार
By : prem kumar
Update: 2025-07-15 14:19 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस ने बनास नदी में दबिश देकर एक जेसीबी व बजरी भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
सहायक उप निरीक्षक नरपतसिंह सौलंकी के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते ने मंगलवार दोपहर कान्याखेड़ी क्षेत्र स्थित बनास नदी में दबिश दी। जहां बजरी खनन परिवहन में लगी एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मिली, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर जेसीबी चालक बजरंग गुर्जर, ट्रैक्टर-ट्रॉली मालिक शंकर गुर्जर व एक ट्रैक्टर चालक लक्ष्मण भील को गिरफ्तार कर लिया।
उधर, मांडल थाना पुलिस ने भी बजरी परिवहन करती एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है।