प्रजापति समाज ने चारभुजा नाथ का तृतीय पाठोउत्सव पर निकाला जुलूस,भजन संध्या आज

By :  vijay
Update: 2025-05-04 12:38 GMT
प्रजापति समाज ने  चारभुजा नाथ का तृतीय पाठोउत्सव पर निकाला जुलूस,भजन संध्या आज
  • whatsapp icon

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)  चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट में चारभुजा नाथ की मूर्ति स्थापना के 3 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार आखातीज ,वैशाख शुक्ल अष्टमी के अवसर पर चारभुजा नाथ के विभिन्न आयोजनों के साथ स्वर्ण रजत की आकर्षक पोशाक पहनाई गई l और कस्बे में शोभा यात्रा निकाली गई l जिसमें महिलाएं बच्चे पुरुष बैंड की धुन पर नाचते गाते हुए शामिल हुए l प्रजापति समाज के अध्यक्ष भैरूलाल प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि 3वर्ष पूर्व अक्षय सप्तमी के दिन लगभग तीन वर्ष पहले हमीरगढ़ मंगरोप रोड स्थित चारभुजा नाथ कि विष्णु अवतारों के मूर्ति स्थापना हुई थी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार मंदिर में चारभुजा नाथ का पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया l दो दिवसीय कार्यक्रम में रात्रि जागरण सत्संग एवं जलाभिषेक , हवन एवं भगवान चारभुजा नगर भ्रमण करवाया गया lजिसमें महिलाओं द्वारा भजन गाए गए एवं चारभुजा नाथ को स्वर्ण रजत की पोशाक पहनाकर महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया l देर रात केदारमल एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां देंगे l जुलूस पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में चारभुजा नाथ मंदिर से शुरूहुआ जो मुख्य मार्ग से पुनः मंदिर पर सम्पन्न किया गया l इस दौरान मंदिर सेवक राजू दास,चंपा लाल प्रजापत,कालू लाल, गोपाल लाल प्रजापत,भेरू लाल, कालू लाल, लक्ष्मण प्रजापत, संजय प्रजापत, मोती लाल प्रजापत एवं अन्य प्रजापति समाज की महिलाएं पुरुष व बच्चे मौजूद रहे l

Tags:    

Similar News