रायपुर में प्याऊ का किया शुभारंभ

By :  vijay
Update: 2025-04-24 14:20 GMT
रायपुर में प्याऊ का किया शुभारंभ
  • whatsapp icon

रायपुर  (विशाल वैष्णव) महावीर इंटरनेशनल शाखा रायपुर की ओर से गुरुवार शाम 5 बजे तहसील रायपुर के सामने राहगिरों के लिए ठंडे पानी की प्याऊ का उद्घाटन किया गया। शाखा संरक्षक कन्हैया लाल बोर्दिया, ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। उन्होंने कहा कि गर्मी में प्याऊ लगाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। मेवाड़ के लोग इस काम में सदा आगे रहे है। महावीर इंटरनेशनल शाखा ने क्षेत्र में जगह-जगह प्याऊ व्यवस्था की एक मिसाल कायम की है। आज भी कई वर्षों प्याऊ संचालित होना इसका उदाहरण कहा जा सकता है। शाखा की ओर से गर्मी में यहां से गुजरने वाले राहगिरों के लिए प्याऊ लगाकर ठंडे पानी की व्यवस्था किए जाना सराहनीय प्रयास है। इस मौके पर विकास अधिकारी पंचायत समिति रायपुर अभिषेक मीणा, वीर कन्हैया लाल बोर्दिया, रामकुमार सोमानी, समाजसेवी विशाल वैष्णव रायपुर, सुरेंद्र सिंह समरोता, लिपिक बद्री लाल सुथार, गजेंद्र सिंह केमूनिया,श्याम लाल माली, राजू सेन, सुरेश सेन, एडवोकेट नोटरी पब्लिक ओम प्रकाश जीनगर, प्रलेखक किशन नाथ, आदित्य शर्मा, राजू नाथ सहित लोग उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News