चित्तौड़गढ़: मांडलगढ़, बिजौलिया, बिगोद, रायपुर, शाहपुरा में चोरी लूट की वारदाते करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्ये बैंक डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार

भीलवाड़ा . भीलवाड़ा जिले में चोरी की की वारदातों को अन्जाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को चित्तौड़गढ़ पुलिस ने बेंगू कस्बे में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डकैती में इस्तेमाल होने वाली चोरी की दो मोटरसाइकिलें, दो तलवारें, एक छुरी, रस्सी, लाल मिर्च पाउडर और एक टॉमी बरामद की है।राजस्थान और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 19 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने गुरुवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू, पारसोली, भैंसरोडगढ़, भीलवाड़ा जिले के मांडल गढ़, बिजौलिया, बिगोद, रायपुर, शाहपुरा, अजमेर जिले के विजयनगर और मध्य प्रदेश के नीमच जिले के रतनगढ़ व सिंगोली थाना क्षेत्रों में चोरी, नकबजनी, लूट और डकैती की डेढ़ दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा हुआ है।
एसपी जोशी ने बताया कि बुधवार रात एसएचओ शिवलाल मीणा को सूचना मिली थी कि बेंगू कस्बे के एसबीआई बैंक में डकैती डालने के लिए 5-6 व्यक्ति योजना बना रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम नीलकंठ महादेव मंदिर के सामने पहुंची, जहां रावला बावड़ी के पीछे बनी एक 10 फीट ऊंची दीवार की आड़ में छिपे पांच बदमाश बेंगू स्थित एसबीआई बैंक के गार्ड को बंधक बनाकर डकैती करने की साजिश रच रहे थे।
एसएचओ मीणा ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर डकैती की योजना बना रहे पांचों बदमाशों को मौके से धर दबोचा। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें, मिर्च पाउडर, रस्सी, लोहे की टॉमी, धारदार छुरी और दो लोहे की धारदार तलवारें बरामद कीं। आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे उनसे गहन पूछताछ की जा सके।
एसपी जोशी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी चोरी, नकबजनी, लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराधों के आदी हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने राजस्थान और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 19 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य वारदातों के भी खुलने की संभावना है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रेमचंद कंजर (20), राजू कंजर (22), सुनील कंजर (35), बॉबी देओल कंजर (20) और हिम्मतिया कंजर के रूप में हुई है। इनमें से कई आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। हिम्मतिया कंजर के खिलाफ नकबजनी, लूट, अवैध हथियार, अवैध शराब और वन्य अधिनियम सहित 6 मामले दर्ज हैं, जबकि सुनील कंजर पर चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती और जेल से फरार होने सहित 15 मामले दर्ज हैं। बॉबी देओल कंजर पर भी चोरी, नकबजनी और लूट के 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आरोपियों का वारदात का तरीका भी चौंकाने वाला है। वे दिन के समय सुनसान जगहों पर अकेली महिलाओं को देखकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे, जबकि रात के समय घरों के ताले तोड़कर नकबजनी करते थे। भीड़भाड़ वाले इलाकों से रेकी कर मोटरसाइकिल चोरी करना भी इनका तरीका था। इसके अलावा, वे ज्वेलरी की दुकानों की रेकी कर उनका पीछा करते थे और सुनसान जगह पर राहगीरों को रोककर लूटपाट करते थे। पुलिस इस अंतर्राज्यीय गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास कर रही है।