प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 60 वर्ष आयु के वरिष्ठ नागरिको को ही शामिल करे सेठ

Update: 2025-04-13 14:24 GMT
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 60 वर्ष  आयु के वरिष्ठ नागरिको को ही शामिल करे   सेठ
  • whatsapp icon

 

भीलवाड़ा,halchal  । प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में केवल 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिको को ही शामिल किया गया है जब कि 60 से 70 वर्ष की आयु वाले भी वरिष्ठ नागरिक होते हैं अतः इनको भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाना चाहिये। सत्तावन परसेंट वरिष्ठ नागरिक अकेले रहते हैं , उनकी देखभाल हेतु सरकार द्वारा शुरू की गई बीट व्यवस्था को सुदृढ़ करना चाहिए। ये विचार अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ नागरिक संस्थान राजस्थान के अध्यक्ष भंवर सेठ ने टाऊन हॉल में आयोजित वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान भीलवाड़ा के नवीन कार्यकारिणी 2025 -27 के शपथ ग्रहण एवं संस्थापक सदस्यों के सम्मान समारोह के अवसर पर व्यक्त किये।



 

उन्होंने कहा माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भरण पोषण और कल्याण अधिनियम 2007 बहुत पुराना हो चुका है, इसी प्रकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए नेशनल पॉलिसी ऑन ऑर्डर पर्सन 1999 बने 26 वर्ष हो गए हैं अतः इनमे संशोधनों की आवश्यकता है। इस पर कल्याणकारी सरकार को विचार करना चाहिए। भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि वरिष्ठ नागरिकों के सम्बंधित सभी समस्याओं के समाधान हेतु मिलजुल कर प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा क्षेत्र में विकास के लिए रेलवे की डबल लाइन, हवाई व सड़क परिवहन के विकास हेतु समय समय पर सम्बंधित मंत्रालयों से संपर्क कर समाधान हेतु प्रयास जारी है। मंच के अध्यक्ष मदन खटोड़ ने स्वागत भाषण में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोरोना काल में बंद किए गए रेलवे कंशेसन को बहाल किया जाए एवं भीलवाड़ा वरिष्ठ नागरिक मंच का वर्तमान भवन छोटा पड़ता है जिसे सदस्यों की संख्या को देखते हुए नया भवन बनाकर दिया जाए अथवा भूखंड आवंटित किया जाए। इस अवसर पर महासचिव कृष्णगोपाल सोमानी ने गत माह में संपादित कार्यक्रमों का व्योरा प्रस्तुत किया , साथ ही कार्यक्रम में नए बने सदस्यों व अप्रेल माह में जिनका जन्मदिन है उनका व सत्तावन संस्थापक सदस्यों का माला , उपरणा व मोमेंटो से अभिनन्दन किया गया। भंवर सेठ ने भीलवाड़ा मंच की कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। संरक्षक सदस्य टी सी चौधरी , संस्थापक सदस्य सत्यनारायण भट्ट , वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष श्यामकुमार डाड , महिला प्रमुख वीणा खटोड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर देहदान की घोषणा करने वाले सुरेश पटवारी व योगेश शर्मा का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी एवम वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसंतीलाल मूंदड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया । संचालन संयुक्त महासचिव कैलाश चंद्र सोमानी ने किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी गोविंद प्रसाद लढ़ा, कैलाश पुरोहित,प्रमोद तोषनीवाल, रामपाल शर्मा, उमाशंकर शर्मा, एन सी जैन, अशोक छाबड़ा, ओमप्रकाश लढ़ा, भवानीशंकर शर्मा , मूलचंद बाफना,जगदीश विजयवर्गीय,अरुण आचार्य, दिनेश चंद्र भट्ट, गणेश लाल गुप्ता, अशोक डाड, के सी पँवार , राजकुमार सेठी, जतन हिंगड़, मंजूलता भट्ट , उर्मिला माहेश्वरी, सुशीला छाबड़ा, अलका जैन, कृष्णा सेन, मंजू खटवड़, शकुंतला बाफना, विमला जैन, विमला सोमानी, विजयलक्ष्मी सोमानी, आदि उपस्थित थे।

Similar News