सकल हिंदू समाज ने दिया एकजुटता का संदेश-पुलगाम आतंकी हमले के विरोध में 73 स्थानों पर श्रद्धांजलि सभाएं,

भीलवाड़ा,BHNजम्मू-कश्मीर के पुलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर हिंदुओं की की गई नृशंस हत्या के विरोध में भीलवाड़ा शहर के 73 स्थानों पर सकल हिंदू समाज द्वारा श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गईं।
इन कार्यक्रमों में शहर के विभिन्न जाति-समुदायों के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं और मातृशक्ति ने भारी संख्या में भाग लेकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दीप प्रज्वलन, मौन रखकर श्रद्धांजलि और भावपूर्ण वक्तव्यों के माध्यम से सभी ने शोक और आक्रोश प्रकट किया।
वक्ताओं ने इस जघन्य घटना को मानवता के खिलाफ अपराध करार देते हुए कहा कि अब यह सिलसिला सुनियोजित रूप ले चुका है। आतंकवादी धर्म के आधार पर हिंदुओं को निशाना बनाकर उन्हें डराने, धमकाने और उस क्षेत्र को छोड़ने के लिए मजबूर करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। उनका उद्देश्य भारत में अस्थिरता पैदा करना है।
वक्ताओं ने यह भी कहा कि इन घटनाओं के पीछे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद है, जिसे स्थानीय स्तर पर कुछ गद्दार तत्वों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्थानीय सहयोग के बिना इस तरह के हमले संभव नहीं हैं। अतः आतंकवादियों के साथ-साथ उनके सहयोगियों पर भी आतंकवाद विरोधी कठोर धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
सकल हिंदू समाज ने केंद्र सरकार से अपील की कि जम्मू-कश्मीर में हो रही आतंकी घटनाओं पर तुरंत, निर्णायक और कठोर कदम उठाए जाएं ताकि किसी भी समुदाय को भविष्य में भय के वातावरण में न जीना पड़े।
कार्यक्रमों में यह भी आह्वान किया गया कि समस्त हिंदू समाज एकजुट रहकर राष्ट्रहित में सजग भूमिका निभाए और देश विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सशक्त और संगठित प्रयास करें।