"अमेंडमेंट्स से ऑडिट तक" एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

By :  prem kumar
Update: 2025-04-26 10:47 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा BHNदी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी (PDC) के तत्वावधान में एवं भीलवाड़ा शाखा के द्वारा "अमेंडमेंट्स से ऑडिट तक: जीएसटी संशोधनों एवं ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन" विषय पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को हालिया विधिक संशोधनों एवं विभागीय ऑडिट प्रक्रिया में आने वाली व्यावहारिक जटिलताओं के समाधान हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना था।

शाखा अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने बताया कि वर्कशॉप के शुरुवात में सीए मेंबर्स ने 'पहलगाम आतंकवादी हमले' में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।

शाखा के एक्स ऑफिशियो एवं सी.आई.आर.सी. के आर.सी.एम. सीए निर्भीक गांधी उपस्थित थे। उन्होंने जीएसटी और ट्रस्ट पंजीकरण जैसे विषयों में प्रायोगिक ज्ञान के महत्व को रेखांकित करते हुए इस तरह के कार्यशालाओं की आवश्यकता और उपयोगिता पर बल दिया |

कार्यक्रम दो तकनीकी सत्रों में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में जयपुर से आमंत्रित जीएसटी विशेषज्ञ सीए यश डढ्ढा ने जीएसटी अधिनियम में हुए नवीनतम संशोधनों तथा विभागीय ऑडिट प्रक्रिया की बारीकियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने विभागीय निरीक्षण के दौरान की जाने वाली जांच जैसे इनवॉइस की प्रामाणिकता, ITC की वैधता, ई-वे बिल का अनुपालन, रिवर्स चार्ज प्रावधान आदि पर विशेष चर्चा की। साथ ही, सेक्शन 16(4) में संशोधन, रिटर्न फाइलिंग हेतु नवीन प्रारूप, तथा संशोधित समय सीमा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत की। साथ हि ऑडिट तथा असेसमेंट के नोटिस से सम्बंधित सेक्शन पर विस्तृत चर्चा करी |

द्वितीय सत्र में वरिष्ठ वक्ता सीए रघुवीर सिंह पूनिया (जयपुर) ने इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 12AB के अंतर्गत ट्रस्टों के अनिवार्य पंजीकरण की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों की सूची, आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया, Form 10A एवं 10AB की अनिवार्यता, तथा समय सीमा के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने ट्रस्ट ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं तथा उनके समाधान हेतु वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से सहभागियों को प्रशिक्षित किया।

कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव सीए अक्षय सोडानी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में सीए अरुण काबरा, सीए अतुल सोमानी, सीए हेमंत छाजेड, सीए नरेंद्र सिंह पोखरना, सीए शैलेन्द्र जैन, सीए राघव राठी, सीए संदीप सिंघवी, सीए मनोज चेचाणी, सीए सुरेश अग्रवाल, सीए नरेश जागेटिया, सीए विवेक लुहाडिया, सीए हरीश सुवालका, सीए अमित जैन सहित लगभग 80 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में शाखा के पदाधिकारियों – उपाध्यक्ष सीए दिनेश सुथार, कोषाध्यक्ष सीए एस. एन. लाठी, CICASA चेयरमैन सीए पुलकित राठी एवं CPE चेयरमैन सीए पुनीत मेहता – की भी सक्रिय उपस्थिति रही।

Similar News