
भीलवाड़ा/ सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )। कोतवाली थाना क्षेत्र के ओडो का खेड़ा गांव में पांच नाबालिगों के बाल विवाह रुकवा दिये गये।
मिली जानकारी के अनुुसार, नवाचार संस्था को ओडों का खेड़ा में बाल विवाह की सूचना मिली। इस पर संस्थान ने कोतवाली पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस के साथ ओडों का खेड़ा पहुंच कर शिकायत के अनुसार जांच करते हुये बालिकाओं के दस्तावेज चेक किये तो इनमें से एक बालिका डेढ़, दूसरी 10, तीसरी 12 , चौथी 13 व पांचवी 14 साल की होकर नाबालिग थी। इनके बाल विवाह को रुकवा दिया। साथ ही परिजनों को बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद करवाया गया।