​शाहपुरा में सजेगा भारत विकास परिषद् का 'कुटुंब प्रबोधन संगम', बिखरते परिवारों को संस्कारों से जोड़ने की अनूठी पहल ​

Update: 2026-01-10 09:20 GMT

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद् (राजस्थान मध्य प्रांत) द्वारा आगामी 18 जनवरी, रविवार को शाहपुरा में एक भव्य 'कुटुंब प्रबोधन संगम' का आयोजन किया जाएगा। "स्वस्थ परिवार-समर्थ राष्ट्र" की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले इस संगम में संस्कारों, पारिवारिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण पर मंथन होगा।

​प्रांतीय संयोजक (कुटुंब प्रबोधन) प्रवीण जैन ने बताया कि वर्तमान दौर में समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए परिवार की एकता को अक्षुण्ण बनाए रखना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इसी लक्ष्य के साथ परिषद् द्वारा इस भव्य संगम का आयोजन शाहपुरा में किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजस्थान मध्य प्रांत की सभी शाखाओं को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। समस्त शाखाध्यक्षों एवं सचिवों को प्रत्येक शाखा से कम से कम 15 युगलों का पंजीयन सुनिश्चित करने का लक्ष्य दिया गया है।

​आयोजक शाखा के अध्यक्ष पवन कुमार बांगड़ ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के लिए सहयोग शुल्क प्रति युगल 400 रुपये एवं एकल सदस्य के लिए 250 रुपये निर्धारित किया गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 तय की गई है। आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी संस्कार एवं महिला सहभागिता संयोजकों के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। परिषद् का मानना है कि परिवार सशक्त होगा, तभी राष्ट्र समर्थ बनेगा।

Similar News