दिगम्बर संत आदित्य सागर का मंगल प्रवेश रविवार को

Update: 2026-01-10 10:12 GMT

भीलवाड़ा । दिगम्बर संत पट्टाचार्य विशुद्ध सागर महाराज के परम प्रभावी शिष्य श्रुतसंवेगी मुनि आदित्य सागर, अप्रमित सागर, सहज सागर महाराज का  आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर आर के कॉलोनी में रविवार को जुलूस के साथ मंगल प्रवेश होगा। वर्ष 2015, 2023 के बाद आदित्य सागर महाराज तीसरी बार भीलवाडा पधार रहे है।

आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया कि मुनि संघ जयपुर में चार्तुमास के बाद किशनगढ़ प्रवास करके अजमेर ब्यावर होते हुए आज नानकपुरा स्थित कुलवीर टेक्सटाइल में पहुंचे, जहां संघ की आहारचर्या हुई। यहां से पद विहार करके आज सायं जीतो भवन में रात्रि विश्राम के बाद रविवार प्रातः युआईटी से  जुलूस के साथ तरण ताल के सामने स्थित आर के कॉलोनी दिगम्बर जैन मंदिर में मंगल प्रवेश करेगें।

ट्रस्ट के सचिव अजय बाकलीवाल ने बताया कि संघ के स्वागत के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है, मार्ग में 101 स्वागत द्वार बनाये गये है। स्थान-स्थान पर श्रावकों की ओर से पाद पक्षालन के लिए मंच बनाये गये है। जुलुस में 21 ढोल, पांच बैंड होगेें। राजीव गांधी चौराहे पर आदिनाथ नवयुवक मण्डल की ओर से अगवानी की जाएगी।

जुलूस के दौरान ड्रोन से पुष्प वर्षा होगी। मानवरहित विमान महाराज के बैनर को लहराते हुए स्वागत करेगा। प्रवास के दौरान तरणताल परिसर में निर्मित भव्य पाण्डाल में मंगल प्रवचन होगें। पाण्डाल का उद्घाटन का पुण्यार्जन चांद देवी, नरेश गोधा परिवार की ओर होगा। उपाध्यक्ष चैनसुख शाह ने बताया कि भीलवाडा के दिगम्बर जैन समाज में महाराज  के आगमन को लेकर काफी उल्लास है। आहारचर्या के लिए चौके लगाने के लिए श्रावक-श्राविकाएं बडी संख्या में तैयारियां कर रहे है।

Similar News