भीलवाड़ा BHN स्थानीय रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज द्वारा अत्याधुनिक मशीनों एवं सुविधाओं का लोकार्पण किया गया।
चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी सतीश भदादा ने बताया कि अंतराष्ट्रीय श्री रामस्नेही संप्रदाय के वर्तमान पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी जी श्री 1008 श्री रामदयाल जी महाराज द्वारा आज चिकित्सालय में विभिन्न अत्याधुनिक मशीनों एवं सुविधाओं का लोकार्पण किया गया।
आचार्य श्री द्वारा के नए आपातकालीन विभाग का लोकार्पण किया गया। दन्त रोग विभाग में नई डेंटल मशीनों पर चिकित्सालय में राम लिखकर उद्घाटन किया गया। चिकित्सालय के डायलिसिस विभाग में अत्याधुनिक डायलिसिस मशीन का आचार्य श्री के कर कमलो से लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर बड़े साध संत नरपत राम (उदयपुर), संत रामनारायण (देवास), संत रामस्वरुप (केलवा), संत जगवल्लभ राम , श्याम ईनाणी, जगदीश सोमानी, चिकित्सालय प्रबंध समिति सदस्य, चिकित्सक, स्टाफ एवं रामस्नेही सत्संगी जन आदि उपस्थित थे।