शक्करगढ़ (सांवरिया सालवी)। थाना क्षेत्र के जोजर गांव में शुक्रवार रात एक महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतका के पति, मांगीलाल बलाई, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बदनामी और मानसिक प्रताड़ना को आत्महत्या का कारण बताया है। रिपोर्ट के अनुसार, मृतका को गांव की ही एक महिला द्वारा कई महीनों से बदनाम किया जा रहा था। इसके बावजूद गांववालों और पंचायत के प्रयासों से स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
आरोप है कि 9 जनवरी को नामजद महिला ने फिर से मृतका को बदनाम करने की धमकी दी थी, जिससे मानसिक तनाव में आकर महिला ने शाम के समय अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। पति ने अपनी पत्नी की मौत का जिम्मेदार उसी महिला को ठहराया है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, शुक्रवार रात शव को पोस्टमार्टम के लिए शक्करगढ़ सीएचसी लाया गया, लेकिन अस्पताल में वार्ड बॉय की अनुपस्थिति के कारण पोस्टमार्टम में छह घंटे की देरी हुई। परिजन और ग्रामीण सुबह से अस्पताल में इंतजार करते रहे। ग्रामीणों ने अस्पताल में स्टाफ की भारी कमी बताते हुए कहा कि कई बार उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।