
भीलवाड़ा बीएचएन। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा तेलीखेड़ा गांव में जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई, इस दौरान महिलाओं को बाल बाल विवाह रोकने के प्रति जागरूक किया गया एवं बाल विवाह के दुष्परिमाण के बेरे में बताया गया, महिलाओं के साथ बाल विवाह रोकथाम के लिए रैली निकाली गई एवं बाल विवाह की शपथ दिलाई गई साथ ही बाल विवाह की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर देने के लिए बताया गया, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है, इस गतिविधि के दौरान धर्मराज प्रतिहार सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार बाल अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी अनुराधा तोलंबिया, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के केस वर्कर सुमन साहू, आंगनवाड़ी सहायिका मंजू देवी एवं ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही ।