हनुमान जन्मोत्सव पर विविध आयोजन

Update: 2025-04-13 13:14 GMT
हनुमान जन्मोत्सव  पर विविध आयोजन
  • whatsapp icon

  

भीलवाड़ा। श्री महावीर हनुमान सेवा संस्थान द्वारा आयोजित हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर अखंड रामायण पाठ का भव्य आयोजन 12 अप्रैल को प्रारंभ होकर 13 अप्रैल को संपन्न हुआ। समापन अवसर पर सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा, प्रसाद वितरण एवं महाप्रसाद का आयोजन श्रद्धा एवं उल्लास के वातावरण में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु दो दिन तक प्रभु श्रीराम की कथा में लीन होकर आध्यात्मिक आनंद से सराबोर हुए। हनुमान जन्मोत्सव, शक्ति और भक्ति का अद्भुत पर्व है, जिसमें श्री हनुमान जी की निःस्वार्थ सेवा, समर्पण और संकल्प को स्मरण कर श्रद्धालु प्रेरणा प्राप्त करते हैं।

संस्थान के अध्यक्ष   राजेंद्र मुंदड़ा ने कहा, "हनुमान जन्मोत्सव केवल उत्सव नहीं, आत्मिक ऊर्जा का जागरण है। रामायण पाठ से वातावरण में दिव्यता और सकारात्मकता का संचार हुआ है।"प्रचार-प्रसार मंत्री श्री कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा, "रामकथा और हनुमान चालीसा के माध्यम से समाज को संस्कार और सद्भाव का संदेश मिला है।"कार्यक्रम में भक्ति भाव से भाग लेने वालों में , राजेश शर्मा, गोपाल जाट, ओमप्रकाश शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा, सांवरमल अग्रवाल, राजू शर्मा, छोटू सिंह भाटी, जयंत शर्मा, ब्रह्मानंद वैष्णव, दीपक माहेश्वरी, नवीन झंवर, संजय निर्मल, योगेश दाधीच, राकेश काबरा, राजू साहू, शिवलाल शर्मा, राजेश बियानी, नवीन खंडेलवाल,अनिल पटवारी सुनील कोठरी अनीता दरगढ़ सहित बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।

 श्री भीत के बालाजी नवयुवक मंडल एवं समस्त भक्तजनों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के तहत तीन दिवसिय आयोजन मंगला चौक स्थित श्री भीत के बालाजी मंदिर मे रविवार को विशाल महाप्रसादी (विशाल भंडारा) के साथ सम्पन्न हुए। इस दौरान हजारो श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्रीय युवाओं के साथ ही महिलाओं ने श्रमदान कर भंडारे में विशेष योगदान दिया।



 

जन-जन की आस्था के केंद्र माता अंजनी के लाडले वीर हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव पर श्री भीत के बालाजी नवयुवक मंडल एवं समस्त भक्तजनों द्वारा तीन दिन विभिन्न आयोजन किए गये। इस अवसर पर बालाजी का विशेष श्रृंगार कर प्रसादी का भोग लगाया गया।


संतोष कॉलोनी 



 


संस्था सचिव तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि संतोष कॉलोनी स्थित श्री चारभुजा नाथ मृत्युंजय महादेव हठीले हनुमान मंदिर प्रांगण में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। संस्था की आम सभा हुई। पूर्व संध्या पर मंदिर को भव्य लाइटिंग कर आकर्षक रूप से सजाया गया। शनिवार को मंदिर प्रांगण के बाहर पंडित देवकिशन शास्त्री के मुखारविंद रात्रि आठ बजे से सवा बारह बजे तक संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई। शास्त्री के भजन श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना हनुमान ना चलेंगे श्री राम के बिना, घुमा दे घुमा दे घुमा दे म्हारा बालाजी जी गामड़ गामड़ घोटो आदि भजनों पर सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने ठुमके लगाए। रात्रि 12:15 बजे महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। 

Similar News